तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और ताहिर राज भसीन (Taahir Raj Bhasin) की फिल्म लूप लपेटा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में तापसी और ताहिर लवर्स की भूमिका में हैं. इस कॉमेडी ड्रामा का ट्रेलर काफी रोमांच से भरा हुआ है.
ट्रेलर में तापसी को एक तेज तर्रार लड़की के किरदार में दिखाया गया है जबकि ताहिर आलसी किस्म के लड़के के किरदार में हैं. जिसे जूआ खेलना बेहद पसंद है. इस बीच लड़के को एक जिम्मेदारी मिलती है, जिसमें 50 लाख रुपए उसे सुरक्षित किसी दूसरे शख्स को देने होते हैं. लेकिन वे पैसे वह जुए में हार जाता है. इसके साथ ही शुरू होती है वक्त से जीतने की दौड़.
उसकी गर्लफ्रेंड को मिलती है उसे बचाने की जिम्मेदारी. क्या उसकी गर्लफ्रेंड उसे इस झमेले से निकाल पाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला हैं.
आकाश भाटिया के निर्देशिन में बनी ये फिल्म जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ का ऑफीशियल रीमेक है. फिल्म 'लूप लपेटा' 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Malaika संग ब्रेकअप की खबर पर Arjun Kapoor का आया रिएक्शन, बोले- फालतू और गलत अफवाहों...