नेटफ्लिक्स की थ्रिलर वेब सीरीज 'माई' ( Mai) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन कम्पनी क्लीन स्लेट्ज के प्रोडक्शन तले बनी इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में 'माई' में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) मुख्य भूमिका में हैं. वो एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी के कातिलों की तलाश करती है.
सीरीज में साक्षी की बेटी का किरदार वामिका गब्बी ने निभाया है. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि वामिका अपनी मां को कुछ बता रही होती हैं. तब ही वामिका को एक ट्रक साक्षी की आंखों के सामने रौंदते हुए निकल जाता है. और साक्षी निकल पड़ती हैं अपनी बेटी के कातिलों की तलाश में. उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए हतोत्साहित किया जाता है धमकियां और जानलेवा हमले किये जाते हैं.
ये भी देखें : Varun Dhawan और Shraddha Kapoor ने पैपाराजी को दिए खूब पोज, फैंस कर रहे हैं खूब तारीफ
सीरीज में राइमा सेन और वामिका गब्बी समेत कई जाने-माने चेहरे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. ये सीरीज 15th April से Netflix पर स्ट्रीम होगी.