Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?

Updated : Mar 16, 2024 06:18
|
Sakshi Gupta

Paytm Services Ban: RBI के निर्देश के अनुसार, 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसका मतलब है कि 16 मार्च से पेटीएम के कुछ सर्विसेज (Services) का लाभ यूजर को अब नहीं मिलेगा, लेकिन अभी भी कई लोगों को इसे लेकर कन्फ्यूजन है तो आइये जानते हैं कि 16 मार्च यानी कि आज से पेटीएम यूजर (Paytm User) को कौन सी सर्विसेज मिलेंगी और कौन सी नहीं.

ये सर्विज रहेगी चालू-

क्रेडिट कार्ड बिल जैसी सुविधा रहेगी चालू

पेटीएम यूजर आसानी से पेटीएम ऐप (Paytm App) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वह पेटीएम ऐप से क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

पेटीएम क्यूआर कोड भी रहेगा चालू

पेटीएम क्यूआर कोड से लेकर साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन के जरिये हो रहे पेमेंट में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. यूजर इन सर्विस का लाभ आसानी से उठा सकते हैं.

इंश्योरेंस पॉलिसी का मिलेगा लाभ

यूजर पेटीएम ऐप पर मिल रही इंश्योरेंस (जैसे-कार इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, न्यू इंश्योरेंस पॉलिसी) सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इन सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- One Nation-One Election से कितना फायदा, कितना नुकसान ? जानें सबकुछ

फंड तक लगातार पहुंच

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप पेटीएम मनी (Paytm Money) के जरिये आसानी से इक्विटी, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) या एनपीएस में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

डिजिटल गोल्ड का लेन-देन जारी रहेगा

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदना या फिर बेचने की सर्विस 15 मार्च के बाद भी जारी रहेगी. यूजर पहले की तरह इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) या फिर किसी दूसरे बैंक के जरिये यूजर आसानी से यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये सर्विस रहेगी बंद-

पेटीएम पेमेंट्स बैंक

इसके अलावा जिन सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा, उसमें नंबर वन पर है पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं. आसान भाषा में समझें तो अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसे हैं तो यूजर उसे खर्च कर सकता है पर कोई भी ट्रांजेक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नहीं आएगी.

यूपीआई या आईएमपीएस (IMPS) के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नहीं आएगा.

इसके अलावा यूजर पेटीएम फास्टैग को पोर्ट नहीं करवा सकता. हालांकि वह दूसरे बैंक या बैंकिंग ऐप से फास्टैग मंगवा सकता है.

पेटीएम बैंक अकाउंट में नहीं आएगी सैलरी

अगर यूजर की सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आती है तो 15 मार्च के बाद यूजर की सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में नहीं आएगी.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: घर बैठे ऐसे बनवाएं Voter ID Card, मिलेगी होम डिलीवरी
 

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | भारत

One Nation-One Election से कितना फायदा, कितना नुकसान ? जानें सबकुछ