टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) में गुरुवार को यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. पहले निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई. इस विजय जुलूस का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव पर पहुंच गए.
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा कि सभी का शुक्रिया. जब से हम भारत आए हैं, तब से यह शानदार रहा है. यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. प्रधानमंत्री से मिलना बहुत सम्मान की बात थी. टीम और बीसीसीआई की ओर से मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं वाकई बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं. मुंबई कभी निराश नहीं करती. हमें बहुत बढ़िया स्वागत मिला. टीम की ओर से हम फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. मैं बहुत बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं. रोहित ने अपने साथी हार्दिक पांड्या की भी प्रशंसा की. इस दौरान उत्साही भीड़ ने "हार्दिक, हार्दिक" के नारे लगाए. यहां हार्दिक भावुक होकर खड़े हुए और फैंस का अभिवादन किया.