T20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह रन से हराया. इस जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया जिसमें न्यूयॉर्क पुलिस को टैग किया गया. इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने मजाकिया अंदाज में न्यूयॉर्क पुलिस से पूछा, "मैच खत्म होने के बाद उन्हें दो आवाजें सुनाई दी, पहली इंडिया-इंडिया और दूसरी शायद टूटे हुए टेलीविजन की. क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं?" दिल्ली पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी थीं. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्डकप के 19वें मैच में 6 रनों से शिकस्त देते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड ही तोड़ते हुए T20 WC में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज की है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप में 7 बार जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है. इस लिस्ट में 6 जीत के साथ दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्डकप में 6 बार श्रीलंका टीम को हराया है.
T20 World Cup: पाकिस्तान को हराकर भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का ही रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनी टॉपर