पोलैंड में आयोजित World Masters Athletic Indoor Championship में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की स्प्रिंटर दादी भगवानी देवी डागर मंगलवार को भारत पहुंची. 95 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाली भगवानी देवी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरा संदेश है कि पढ़ाई करो, मेहनत करो और सफलता के लिए प्रयास करो. वो बोलीं कि माता-पिता को बच्चों को खेलों में सहयोग देना चाहिए और उन्हें अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए तैयार करना चाहिए.