फीफा वर्ल्ड कप विनर अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के कैंपेन की शुरुआत भी जीत के साथ की है. अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के पहले मैच में कनाडा को 2-0 से हराया. इस मैच में अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi पर सबकी नजरें थीं और उनके शानदार असिस्ट की बदौलत ही अर्जेंटीना को शानदार जीत मिली. दूसरे हाफ की शुरुआत में Julian Alvarez ने टीम के लिए पहला गोल किया तो वहीं Lautaro Martinez ने दूसरा गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी.
मैच के फर्स्ट हाफ में कनाडा की साइड से भी कुछ शानदार अटैक देखने को मिले. गोलकीपर Emiliano Martinez ने भी शानदार कीपिंग करते हुए अच्छे सेव किए. अर्जेंटीना का दूसरा मैच अब 25 जून को Chile से होगा.