Asia Cup 2023, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए शतक जड़ा है. जहां कोहली ने 94 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 122 रन बनाए वहीं राहुल ने भी नाबाद 111 रनों की पारी खेली.
IND vs PAK: हारिस रऊफ चोटिल, भारत के खिलाफ नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी
दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर नाबाद 233 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों खिलाड़ियों के नाबाद शतक के दमपर ही टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में कामयाबी पाई.