India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 266 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 87 रन बनाए वहीं ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए. बारिश के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान एक भी ओवर ना फेंका जा सका और मैच को रद्द कर दिया गया.
IND vs PAK: 'रोहित शर्मा सबसे बड़े चोकर हैं', सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं हिटमैन
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. वहीं मुकाबले के रद्द होने से पाकिस्तान टीम को फायदा हुआ और वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर गई है. एशिया कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला नेपाल से होगा.