India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के सुपर 4 के छठे मुकाबले में 6 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे.
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली वहीं तोहीद ह्रदोय ने 54 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट झटके.
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 17 रनों पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. लगातार गिरते विकेटों के बीच शुभमन गिल बांग्ला टाइगर्स पर कहर बनकर टूटे और 133 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली.
IND vs BAN: शुभमन गिल ने जड़ा 5वां वनडे शतक, तमाम रिकॉर्ड किए अपने नाम
शुभमन के अलावा अक्षर पटेल ने भी महत्वपूर्ण 42 रन बनाए लेकिन वो टीम को जीत ना दिला सके. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 8 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट झटके.