Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी है. भारत ने ना केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
Asian Games 2023: HS Prannoy ने पक्का किया मेडल, तो PV Sindhu को लौटना पड़ा खाली हाथ
बता दें कि भारत ने पुरुष हॉकी में रिकॉर्ड 16वीं बार मेडल जीता है. इन 16 मेडल में 4 गोल्ड मेडल शामिल हैं. इससे पहले भारत ने 2014 में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.