रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोंसले की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने शनिवार को एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए 9वां स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
हांगझू में प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और चीनी ताइपे के त्सुंग-हाओ हुआंग और एन-शुओ लियांग के खिलाफ पहले सेट में 2-6 से हार गई.
हालांकि, भारतीयों ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और इसे 6-3 से जीतकर सुपर टाईब्रेक पर मजबूर कर दिया.
अपनी तरफ से लय में रहते हुए, बोपन्ना और भोंसले ने सुपर टाईब्रेक 10-4 से जीतकर यह सुनिश्चित किया कि भारत को टेनिस में स्वर्ण पदक मिले.
भारत ने इस सदी में एशियन गेम्स के हर सीजन में टेनिस में स्वर्ण पदक जीता है.
शुक्रवार को साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरुष युगल स्पर्धा का फाइनल हारने के बाद रजत पदक जीता था.