Andrew Symonds died: एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत, 46 साल की उम्र में हुआ निधन

Updated : May 15, 2022 06:24
|
Editorji News Desk

Andrew Symonds died: ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की सड़क दुर्घटना में मौत (Death) हो गई है. आस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 46 साल के साइमंड्स की कार का एक्सीडेंट (car accident) क्‍वींसलैंड के टाउंसविले के पास एलिस नदी पर बने पुल के पास हुआ. वहीं क्‍वींसलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे साइमंड्स की कार का एक्‍सीडेंट हुआ. जिसे वो खुद चला रहे थे, तभी अचानक उनकी कार सड़क छोड़कर पलट गई. मौके पर पहुंची इमरजेंसी सर्विसिज ने साइमंड्स को बचाने की कोशिश की मगर गंभीर चोटों की वजह से उन्‍होंने दम तोड़ दिया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार की वजह से कार सड़क पर पलट गई थी.

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

एंड्रयू साइमंड्स के निधन से उनके प्रशंसक भी शोक में डूब गए हैं. पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मार्क टेलर ने कहा कि ‘यह क्रिकेट के लिए एक और दुखभरा दिन है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एक ट्वीट के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये काफी दर्दनाक है, 'इस सच में काफी तकलीफ हो रही है.' तो’ पाकिस्‍तानी दिग्‍गज शोएब अख्‍तर ने ट्वीट करके कहा कि ‘फील्‍ड पर और उससे परे हमारा खूबसूरत रिश्‍ता था.’

बता दें कि रॉड मार्श और शेन वार्न जैसे दिग्‍गजों के इसी साल दुनिया छोड़ जाने के बाद साइमंड्स का यूं जाना बेहद तकलीफदेह है. एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे. वो 2003 और 2003 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. इन दो सालों में कंगारू टीम ने बिना कोई मैच गवाएं, पोंटिंग की कप्तानी में बैक टू बैक खिताब जीते थे.

ये भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन ने कुछ नया करने के लिए कपड़ों पर लगाई आग, Video वायरल

2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा था. भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी. इस मामले को ‘मंकीगेट’ कहा जाता है.

Andrew SymondsAndrew Symonds Death NewsAustraliaAndrew Symonds Car Accident

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video