Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन (Rohan Bopanna and Matthew Ebden) ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने चीन के झांग झिझेन और चेक गणराज्य के टॉमस मचाक को 6-3, 3-6,7-6 (10-7) से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी पहुंच गए हैं. 43 साल के रोहन बोपन्ना अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने से अब सिर्फ एक कदम दूर है. बोपन्ना के लिए यह फाइनल मुकाबला इस वजह से भी खास है, क्योंकि बोपन्ना के करियर का यह ओवरऑल तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा.
इससे पहले बोपन्ना यूएस ओपन 2023 और 2010 के फाइनल में भी पहुंचे थे. लेकिन इन दोनों ही मुकाबलों में बोपन्ना को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार बोपन्ना इस हार की हैट्रिक से बचते हुए अपना पहला ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतना चाहेंगे.
Mary Kom Retirement: 'मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है', अटकलों के बीच मैरी कॉम की सफाई