B Sai Praneeth Retirement: Dear Badminton, Thank You ! इन्ही शब्दों के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रचने वाले बी साई प्रणीत ने संन्यास लिया है. उन्होंने 31 साल की उम्र में ही बैडमिंटन को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट से दी.
2019 में रचा था इतिहास
साई प्रणीत वही स्टार शटलर हैं, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप सीजन में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. तब वो 36 साल बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे. उनसे पहले 1983 में प्रकाश पादुकोण ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे गए
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Mohammad Hafeez को हटाने पर Inzamam ने की PCB की आलोचना, बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाते हुए कही बड़ी बात