Bajrang Punia: टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) को बर्खास्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Raghuram Rajan: 'राहुल गांधी पप्पू तो बिल्कुल नहीं बल्कि एक स्मार्ट नेता हैं', पूर्व RBI गर्वनर का बयान
उन्होंने कहा कि महासंघ मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है और वे तब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे जब तक कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, जो किसी "तानाशाह" से कम नहीं है, को हटाया नहीं जाता है. बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार या भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के खिलाफ नहीं है. यह WFI के खिलाफ है और अब आर पार की लड़ाई है. जब तक WFI अध्यक्ष को हटा नहीं दिया जाता विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.