एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज मिस करने के बाद विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. वहीं, चोट से उबरने के बाद केएल राहुल भी छह देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की सुविधा भारतीय टीम को इस सीरीज में नहीं मिल पाएगी.
दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भी टीम में मौका दिया गया है. भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आएंगे, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी.
श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है. एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होना है और टीम इंडिया अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 28 अगस्त को भिड़ेगी.