भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में उनका एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था.
उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा और उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को ही दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे.
यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन इस बार उनका यह कार्यकाल स्टिंग ऑपरेशन की वजह से जल्दी खत्म हो गया. इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था.