BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने का फैसला किया है. वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद से ही हेड कोच बनाए जाने के लिए लगातार चर्चा चल रही थी.
हालांकि, बीसीसीआई ने आखिर में सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ समेत बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पार म्हाम्ब्रे का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है. बोर्ड ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम को तैयार करने में द्रविड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
'विराट के अंदर रनों की भूख है...', सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की तारीफों के बांधे पुल
बता दें कि द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया बेशक ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी हो, लेकिन टीम ने ICC टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 के अंत में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी. इन दो सालों में टीम इंडिया 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में सफल रही. इतना ही नहीं, इस दौरान टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की और वर्तमान में टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 भी बनी हुई है.