टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि श्रेयस अय्यर की पीठ की सर्जरी की वजह से पूरा IPL मिस कर सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज की बीसीसीआई के सख्त मार्गदर्शन में या तो लंदन या फिर भारत में कहीं सर्जरी होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अय्यर अपनी सर्जरी के बाद कम से कम 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे जिसकी वजह से वो आईपीएल 2023 और जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे.
उनके लिए अक्टूबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 में जगह बनाना मुश्किल होगा और साथ ही टीम इंडिया इस बल्लेबाज को टूर्नामेंट के बिल्ड अप में खेले बिना उसके बारे में विचार करने के लिए तैयार नहीं है.