20वीं सदी के महानतम खिलाड़ियों में से एक, ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने 29 दिसंबर को अंतिम सांस ली और लंबी बीमारी के बाद 82 वर्षीय फुटबॉलर का निधन हो गया.
सबसे महान फुटबॉलरों में से एक पेले, आंत के कैंसर से पीड़ित थे. 29 नवंबर को उन्हें अपने कैंसर का इलाज करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में पता चला कि इसके साथ उन्हें श्वसन संक्रमण है.
उनके कोलन से सितंबर 2021 में ट्यूमर निकाला गया था और तब से उनका इलाज चल रहा था. पेले ने अपने खेल करियर के दौरान तीन बार फीफा विश्व कप खिताब जीता. उन्होंने 1958 में, 17 साल की उम्र में अपना पहला विश्व कप जीता था. इसके बाद वो 1962 और 1970 में भी वर्ल्ड चैम्पियन बने थे.
ब्राजील के फुटबॉल लेजेंड Pele का परिवार अस्पताल पहुंचा, बेटे ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
दिग्गज ब्राजीलियन स्ट्राइकर ने 92 खेलों में 77 गोल किए और उन्हें फुटबॉल जगत के अबतक के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता था.