चोटिल केएल राहुल WTC फाइनल में नहीं खेलेंगे जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. शुक्रवार को राहुल ने लिखा कि पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा. मेडिकल टीम के विचार के बाद ये निष्कर्ष निकाला गया कि जल्द ही मेरी जांघ की सर्जरी होनी है...मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में रिहैबिलिटेश और रिकवरी पर रहेगा. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पता है कि ये एक डिफिकल्ट कॉल है लेकिन पूरी तरह से रिकवर होने के लिए ये सही फैसला है.
राहुल ने लिखा कि मैं ब्लू जर्सी में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए सबकुछ करूंगा, ये हमेशा से मेरा फोकस और प्रॉयरिटी रही है. IPL में LSG के साथ ना होने पर उन्होंने कहा कि कठिन दौर में टीम के साथ ना होने की वजह से पीड़ा हो रही है लेकिन मुझे विश्वास है कि प्लेयर्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, मैं आप सभी का साइडलाइन से हौसला बढ़ाऊंगा. इसके साथ ही राहुल ने अपने फैंस का आभार जताते हुए लिखा कि मुझे पहले से ज्यादा मजबूत और फिट रहने के लिए इंस्पायर करने में आपका रोल काफी इम्पॉर्टेंट रहा. इसके साथ ही उन्होंने BCCI को भी थैंक्स कहा.