Brij Bhushan Singh: यौन उत्पीड़न के आरोपों पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वो अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बृजभूषण ने कहा कि ये एक साजिश है और ये विरोध राजनीति से प्रभावित है.
ये भी पढ़ें: Pratibha Shukla: 'बेटी सज-धज कर निकल रही है तो मामला गड़बड़ है', योगी की मंत्री के बयान पर बढ़ा विवाद
प्रदर्शनकारी हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के हाथों के मोहरे बन गए हैं. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जो भी आरोप फेडरेशन पर लगाए गए हैं, उन्हें कार्यकारिणी के सामने रखे जाएंगे और फिर फैसला लेंगे...लेकिन वो एक अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दे सकते.