इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दो महिला पहलवानों ने WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत में ब्रीदिंग पैटर्न चेक करने के बहाने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो महिला पहलवानों ने आरोप लगाया कि बृजभूषण ने उन्हें जबरदस्ती छुआ. दोनों ने कहा का टूर्नामेंट के दौरान, वॉर्म-अप और WFI के ऑफिस में भी उनका यौन उत्पीड़न हुआ. एक महिला पहलवान ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने टेबल पर साथ बैठने को कहा और इसके बाद उनके ब्रेस्ट और पेट को छुआ.
Wrestlers Protest: 'अगर सपोर्ट करना है तो वो'... पहलवान विनेश फोगाट का गांगुली के बयान पर पलटवार
ये भी कहा गया कि बृजभूषण ने अपने ऑफिस में जबरन उनकी जांघ और कंधों पर हाथ लगाया. आरोप है कि 2018 में एक टूर्नामेंट के समय महिला पहलवान को कसकर गले लगाकर रखा और इस दौरान बृजभूषण का हाथ उनकी ब्रेस्ट के करीब था...हालात इतने बदतर थे कि उन्हें खुद को छुड़ाना पड़ा. दूसरी महिला पहलवान ने कहा कि उनकी सहमति के बिना ही ट्रेनिंग जर्सी को उठाया गया फिर उसके बाद ब्रेस्ट और पेट को छुआ...ख़बर है कि दोनों ही महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं.