19 साल के जेरेमी लालनिरुंगा ने बर्मिंघम में इतिहास रच दिया है. जेरेमी ने मीराबाई चानू के बाद वेटलिफ्टिंग के 67 किग्रा पुरुष कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीयों का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है. जेरेमी ने 300 किग्रा के टोटल स्कोर के साथ सोना अपने नाम किया.
जेरेमी ने अपने पहले स्नैच प्रयास में ही 136 किग्रा का वजन उठा लिया था. इसके बाद जेरेमी अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा का वजन उठाकर स्नैच इवेंट में लीड करने लगे. तीसरे प्रयास में विफल रहने के बावजूद वह स्नैच इवेंट में टॉप पर रहे.
CWG 2022: बिंदिया रानी ने भी किया वेटलिफ्टिंग में कमाल, भारत की झोली में डाला दूसरा सिल्वर मेडल
इसके बाद क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 154 किग्रा का वजन उठाने के बाद जेरेमी ने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा का वजन उठा लिया जिससे उनका टोटल स्कोर 300 हो गया. तीसरे प्रयास में विफल होने पर भी कोई उनकी बराबरी नहीं कर पाया और मिजोरम के जेरेमी ने स्वर्ण पदक के साथ-साथ भारतीयों का दिल जीत लिया.
बता दें कि इस कैटेगरी में सामोआ के वैपावा नेवो आएओआने ने 293 के स्कोर के साथ रजत तो नाइजीरिया के एडीडिओंग जोसेफ उमोआफिया ने 290 स्कोर के साथ रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया.