कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला क्रिकेट फाइनल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ताहलिया मैक्ग्रा कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद फाइनल खेलने मैदान में उतरीं. ताहलिया ने ना सिर्फ बैटिंग की, बल्कि वह फील्डिंग करती दिखाई दीं और उन्होंने शेफाली वर्मा का कैच भी लपका.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि फाइनल से पहले मैक्ग्रा कोरोना की चपेट में आईं, लेकिन कॉमनवेल्थ फेडरेशन और आईसीसी द्वारा परमिशन मिलने के चलते उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. बोर्ड ने आगे बताया कि मैच के प्री इवेंट में ताहलिया ने हिस्सा नहीं लिया और वह बाकी खिलाड़ियों से दूर रहीं.
इसके साथ ही वह मैदान पर बाकी प्लेयर्स के साथ विकेट का जश्न मनाती हुई भी नजर नहीं आईं. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हिसाब से ताहलिया ने मैदान पर जाने से पहले पूरी सावधानियां बरतीं. लेकिन, वह बॉलिंग भी करती दिखाईं दीं. यह पहला मौका है जब इस तरह से कोई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद मैदान पर उतरी है.