अविनाश साबले ने इंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रच दिया है. अविनाश ने 3 हजार स्टीपलचेज रेस में देश को पहला सिल्वर मेडल दिलाया. अविनाश दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाया.
CWG 2022: Bajrang Punia ने कुश्ती में देश को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, फाइनल में दर्ज की एकतरफा जीत
अविनाश ने रेस को 8:11:20 में पूरा किया. इसके साथ ही अविनाश ने नया नेशनल रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है.अविनाश हालांकि गोल्ड मेडल जीतने की होड़ में भी चल रहे थे, लेकिन वह आखिरी लम्हों में केनिया के अब्राहम से पिछड़ गए और उनको रजत पदक से संतोष करना पड़ा.