कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सिंग से भारत के लिए एकसाथ दो गुड न्यूज आई है. अमित पंघाल और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
CWG 2022 : भारतीय चौकड़ी ने किया कमाल, लॉन बॉल के महिला टीम इवेंट में पदक पक्का कर रचा इतिहास
वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट अमित पंघाल ने 51 किलोग्राम में वनुआतु के नाम्री बेरी को 5-0 से रौंदा. वहीं, दूसरी ओर हुसामुद्दीन ने भी पंचों की बरसात करते हुए 57 किलोग्राम की कैटेगिरी में बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम को 5-0 से धूल चटाई. अमित और हुसामुद्दीन अगर अपना मैच जीतने में सफल रहते हैं, तो वह भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल पक्का कर देंगे.