कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन भारत की झोली में तीन ब्रॉन्ज तो एक सिल्वर मेडल आया. तुलिका मान ने जूडो में देश को रजत पदक दिलाया, तो तेजस्विन शंकर ने एथलेटिक्स में खाता खोला. वहीं, वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत और फिर गुरदीप ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इसके साथ ही बॉक्सिंग में भारत के लिए कई मेडल पक्के हुए. भारतीय टीम के पास अब कुल 18 पदक हो गए हैं और वह मेडल टैली में सातवें स्थान पर मौजूद है.
वहीं, नंबर एक की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया का 123 मेडल के साथ कब्जा है. दूसरे पर इंग्लैंड का 103 मेडल के साथ दबदबा है, तो तीसरे पर कनाडा और चौथे पर न्यूजीलैंड का नाम है. स्कॉटलैंड अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और भारत की पुरानी पोजीशन साउथ अफ्रीका ने ले ली है और वह अब छठे नंबर पर काबिज है.