कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पांचवें दिन भारत की झोली में चार मेडल आए. लॉन बॉल्स में महिला टीम ने इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक गोल्ड मेडल को अपने नाम किया, तो मेंस टेबल टेनिस टीम ने भी लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
CWG 2022: देश की बेटियों ने रच डाला इतिहास, लॉन बॉल में भारत ने किया ऐतिहासिक गोल्ड मेडल पर कब्जा
बैडमिंटन के मिक्सड इवेंट में भारत के हाथ सिल्वर मेडल लगा, तो वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश को रजत पदक दिलाया. भारत के अब कुल 13 मेडल हो गए हैं और मेडल टैली में भारतीय टीम छठे पायदान पर मौजूद है.
मेडल टैली की नंबर एक पोजीशन अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पास है, जो इस टूर्नामेंट में अब 106 मेडल अपने नाम कर चुकी है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड 86 मेडल के साथ मौजूद है. न्यूजीलैंड तीसरे तो कनाडा चौथे नंबर पर काबिज है. भारत से ऊपर साउथ अफ्रीका पांचवीं पोजीशन पर बरकरार है.