हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ, जो मार्वल फिल्मों में अपने किरदार थॉर के लिए मशहूर हैं, ने कुछ ऐसा किया जिसने भारतीय खेल प्रशंसकों का दिल जीत लिया. दरअसल भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने हाल ही में कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढाया था. इस पर मीराबाई की प्रशंसा करते हुए एक प्रशंसक ने क्रिस हेम्सवर्थ को टैग करते हुए उनसे मीराबाई को थॉर का हथौड़ा देने को कहा.
CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में भारत की झोली में आया एक और पदक, Gurdeep Singh ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
हेम्सवर्थ ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "वह योग्य हैं! बधाई हो साईखोम, आप लेजेंड हो."
इससे पहले कॉमनवेल्थ 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तानी वेटलिफ्टर नूर दस्तगीर बट ने भी मीराबाई को अपनी प्रेरणा बताया था. उन्होंने कहा था कि मीराबाई ने उन्हें सिखाया कि दक्षिण एशियाई देशों के खिलाड़ी भी ओलंपिक पदक जीत सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें मीराबाई पर बहुत गर्व हुआ था जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में रजत जीता था.
बता दें कि मीराबाई ने इससे पहले गोल्डकोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ 2018 में भी स्वर्ण पदक जीता था.