रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 15 किमी स्क्रैच रेस क्वालिफायर मैच में उस समय अफरातफरी मच गई जब इंग्लैंड के साइकिलिस्ट मैट वॉल्स रेस के दौरान एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए.
कनाडा के डेरेक जी के साथ 24 वर्षीय वॉल्स ट्रैक के पास की दीवार से टकराकर वह दर्शकों पर जा गिरें. वॉल्स को बहुत चोट लगी और अस्पताल ले जाने से पहले केंद्र में लगभग 40 मिनट तक उनका इलाज किया गया.
इस दुर्घटना में स्टैंड में खड़े कुछ लोग जख्मी हो गए जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया. टीम इंग्लैंड ने वॉल्स के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए कहा कि अब वह ठीक हैं.