CWG 2022 Day 2: Mirabai ने गोल्ड तो Bindyarani ने जीता सिल्वर, Lovlina ने क्वार्टरफाइनल में मारी एंट्री

Updated : Aug 02, 2022 09:14
|
Editorji News Desk

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम ने कमाल करते हुए देश को 4 मेडल दिलाए. भारत का खाता संकेत सरगर ने पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में जीते गए सिल्वर मेडल से खोला. इसके साथ ही मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, बिंदियारानी देवी ने महिला 55 किग्रा वर्ग में रजत और गुरुराजा पुजारी ने पुरुषों के 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक देश के नाम किया.

हॉकी

हॉकी की बात करें तो भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को वेल्स को 3-1 से हराकर पूल ए में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत ने भारत को ग्रुप स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद की.

CWG 2022 Day 3 Schedule: क्रिकेट के मैदान भारत-पाकिस्तान की होगी टक्कर, हॉकी टीम भी करेगी अभियान का आगाज

मुक्केबाजी 

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन ने एरियाना निकोलसन के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज कर महिला लाइट मिडिलवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने अपने युवा दक्षिण अफ्रीकी प्रतिद्वंद्वी को पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

भारत के संजीत कुमार के भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह पुरुषों के 92 किग्रा हैवीवेट बॉक्सिंग राउंड 16 में एक विवादित फैसले की वजह से समोआ के एलो ल्यू से 3-2 से हार गए थे.

टेबल टेनिस

गत चैंपियन भारत मलेशिया के हाथों एक चौंकाने वाली हार से हार गया और महिला टेबल टेनिस में सेमीफाइनल बर्थ बुक करने में विफल रहा. रीथ टेनिसन और श्रीजा अकुला के शुरुआती मैच हारने के बाद, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई. हालांकि, मनिका और अकुला उसके बाद अपने अगले मैच हार गए और मलेशिया ने अंततः 2-0 से जीत हासिल की.

स्क्वैश

स्क्वैश में, 15वीं वरीयता प्राप्त सौरव घोषाल ने श्रीलंका के शमील वकील को 11-4, 11-4, 11-6 से हराया, जबकि जोशना चिनप्पा ने बारबाडोस की मेगन बेस्ट को सीधे सेटों में 11-8, 11-9, 12-10 से मात देकर 16 के दौर में प्रवेश किया.

अन्य स्क्वैश खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा क्योंकि सुनयना सारा कुरुविला का अभियान मलेशिया की आइफा आज़मान से हारने के बाद समाप्त हो गया तो वहीं रमित टंडन चोट के कारण 32 मैच के पुरुष एकल दौर से हट गए.

14 वर्षीय अनाहत सिंह 32 के महिला एकल दौर में वेल्स की एमिली व्हिटलॉक से 1-3 से हार गईं.

दूसरी ओर, अभय सिंह स्कॉटलैंड के एलन क्लेन के खिलाफ अपने दूसरे गेम के दौरान जांघ में चोट लगने के बाद 32 के पुरुष एकल दौर से बाहर हो गए.

बैडमिंटन

भारत ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिश्रित टीम स्पर्धा में 4-1 से जीत हासिल की.

किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु और बी सुमीत रेड्डी-चिराग चंद्रशेखर की युगल जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीते. लेकिन फिर ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद अपना मैच हार गए और स्कोर 3-1 हो गया. हालांकि, सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने मिश्रित युगल में यिंग जियांग लिन और ग्रोन्या सोमरविले को 21-14, 21-11 से हराकर भारत की जीत पक्की कर दी.

ResultsCommonwealth Games 2022Commonwealth 2022CWG 2022Common Wealth Games

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video