कॉमनवेल्थ का दूसरा दिन भारत के लिए धमाकेदार रहा. वेटलिफ्टिंग में भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ 2022 में भारत का खाता खोला. दूसरे दिन ही भारत पदक तालिका में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रोंज के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गया. लेकिन इसके इतर मुक्केबाजी में भारत के खिलाफ गए एक फैसले ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया.
दरअसल जूरी के हैरान कर देने वाले फैसले में, संजीत कुमार ने हेवीवेट कैटेगरी के पहले दौर में समोआ के मुक्केबाज से 2-3 से हार गए. पहले दोनों राउंड में भारतीय मुक्केबाज संजीत कुमार समोआ के अपने समकक्ष पर हावी चल रहे थे. आक्रामक तरीके से खेल रहे संजीत आखिरी राउंड में डिफेंड करने लगे. लेकिन दर्शकों और खुद संजीत को हैरानी तब हुई जब जजों के पैनल ने आखिरी राउंड में उन्हें उम्मीद से कम पॉइंट्स दे दिए.
इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इसपर कई लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. लोगों के गुस्से का शिकार श्रीलंका के जज बने जिन्होंने तीसरे राउंड में संजीत को 8 और उनके विरोधी को 10 पॉइंट्स दिए. लोगों ने इसकी तुलना टोक्यो ओलंपिक में मेरीकॉम के साथ हुई कंट्रोवर्सी से करने लगे.
बता दें कि इस बार के कॉमनवेल्थ में संजीत पदक के बड़े दावेदार थे और उन्होंने इससे पहले एशियन चैम्पियनशिप 2021 में भारत के लिए गोल्ड जीता था.