क्या आप कभी फ्रेंच फ्राइज़ की एक प्लेट और 1 सॉसेज के लिए 1000 रुपए खर्च करेंगे? खैर, आपको बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्विमिंग वेन्यू के अंदर होना चाहिए था.
एक प्रशंसक, मैथ्यू विलियम्स ने 1 सॉसेज और फ्रोजन फ्राइज़ की फोटो के साथ अपना अनुभव साझा किया. यह सैंडवेल लीजर सेंटर से खरीदा गया था जिसकी कीमत 9.80 पाउंड स्टर्लिंग यानी 948.49 रुपए थी.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया और बहुत सारे लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.