राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस के दौरान भारत की मीनाक्षी के लिए स्थिति तब भयावह हो गईं जब यह साइकिलिस्ट सोमवार को दुर्घटना का शिकार हो गईं.
दुर्घटना में मीनाक्षी की साइकिल बैंक के मोड़ पर फिसल कर गिर पड़ी. इसके बाद जो हुआ वह और भी डरावना था. मीनाक्षी के पीछे चल रही न्यूजीलैंड की ब्रायोनी बोथा अपनी साइकिल संभाल नहीं पाई और उनकी साइकिल मीनाक्षी के ऊपर चढ़ गई और आगे जाकर वो भी गिर पड़ीं.
दुर्घटना के तुरंत बाद, चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों सवारों को दौड़ से बाहर कर दिया गया. मीनाक्षी को स्ट्रेचर पर ले जाया गया. इंग्लैंड के मैट वॉल्स की बाइक से गिरने के बाद दो दिनों में ली वैली वेलो पार्क में यह दूसरी दुर्घटना है.