राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारोत्तोलन में भारत का गौरव बरकरार रहा और अचिंता शिउली ने रविवार को 73 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
उन्होंने स्नैच में 143 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम भार उठाकर, कुल 313 किलोग्राम का कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड दर्ज कर इवेंट का समापन किया.
बैडमिंटन
भारत की बैडमिंटन मिक्सड टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बी सुमीत रेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा की जोड़ी ने लक्ष्य सेन और आकर्षी कश्यप के व्यक्तिगत मैच जीतने से पहले गत चैंपियन को एक अच्छी शुरुआत दी और एक शानदार जीत हासिल की.
मुक्केबाज़ी
भारतीय मुक्केबाज सागर ने 92 किग्रा के मुकाबले में कैमरून के मैक्सिम येगनॉन्ग को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. हालाँकि, 75 किग्रा के 16 बाउट के दौर में सुमित कुंडू का अभियान ऑस्ट्रेलिया के कैलम पीटर्स से 0-5 से हारने के बाद समाप्त हो गया.
तैराकी
श्रीहरि नटराज 50 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल 1 में 25.38 सेकेंड के समय के साथ 5वें स्थान पर आकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे.
टेबल टेनिस
शरथ कमल और साथियान ज्ञानसेकरन की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपने खिताब का सफल बचाव जारी रखा और बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
स्क्वैश
स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने रविवार को अपने-अपने इवेंट में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष एकल में घोषाल ने कनाडा के डेविड बैलरगॉन को 11-6, 11-2, 11-6 से जबकि चिनप्पा ने महिला एकल में न्यूजीलैंड की कैटलिन वाट्स को 3-1 से हराया.
और पढ़ें
बर्मिंघम में शान से लहराया हिन्दुस्तान का तिरंगा, Achinta Sheuli ने दिलाया देश को तीसरा गोल्ड मेडल