कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 11वें और आखिरी दिन भारत की झोली में कई मेडल आए. टेबल टेनिस में अजंता शरथ कमल ने गोल्ड तो साथियां गणनसेकरण ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बैडमिंटन से तो पदकों की झड़ी लग गई और लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु और चिराग-सात्विक की जोड़ी ने भारत की झोली में तीन-तीन स्वर्ण पदक डाले. इसके अलावा हॉकी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
भारत की झोली में सोमवार को 4 गोल्ड मेडल आए और इसके साथ ही भारत 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर चला गया है. ऑस्ट्रेलिया 178 मेडल के साथ नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है. वहीं, इंग्लैंड 176 मेडल के साथ दूसरे तो कनाडा 92 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.