लॉन बॉल, जिस खेल के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा, उस खेल में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. सोमवार को भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और इसी के साथ भारत ने अपने लिए रजत पदक पक्का कर लिया है.
लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. अगर 2 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो यह पदक स्वर्ण में भी बदल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ चली कड़ी टक्कर के बाद आखिरकार लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी तिर्की की चौकड़ी ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया. इसके बाद खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने एक दूसरे को गले से लगा लिया.
यह खुशी दोगुनी हो जाएगी अगर भारत फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात देने में कामयाब हो जाता है.