कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टेबल टेनिस से भारत के लिए अच्छी खबर है. शरथ कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने देश की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला. फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से शिकस्त दी. शरथ कमल ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया से मिले 162 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 151 रन बनाकर ऑलआउट हुई. भारतीय टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट महज 34 रन जोड़कर गंवाए और गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
बैडमिंटन में फाइनल में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे किदांबी श्रीकांत ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. किदांबी ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में 21-15, 21-18 से जीत दर्ज की. वहीं, विमेंस डबल्स में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली ने ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को 21-15, 21-18 से हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. बॉक्सिंग में सागर अहलावत अपना फाइनल मुकाबला हार गए और उनको रजत पदक से संतोष करना पड़ा.