कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारत को पुरुष हॉकी टीम से गोल्ड मेडल की आस होगी. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु अपना दमखम दिखाती हुईं नजर आएंगी. इसके साथ ही टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स में शरथ कमल एक और स्वर्ण पदक को अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे. भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहा कॉमनवेल्थ गेम्स काफी यादगार रहा है.
बैडमिंटन : महिला एकल स्वर्ण पदक मैच (पी वी सिंधू ) : दोपहर 1 . 20 से
पुरूष एकल स्वर्ण पदक मैच ( लक्ष्य सेन ) दोपहर 2 . 10 से
पुरूष युगल स्वर्ण पदक मैच ( सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ) दोपहर तीन बजे से
हॉकी :
भारत बनाम आस्ट्रेलिया पुरूष हॉकी फाइनल ( शाम पांच बजे से )
टेबल टेनिस :
पुरूष एकल कांस्य पदक मैच : जी साथियान दोपहर 3 . 35 से
पुरूष एकल स्वर्ण पदक मैच : अचंता शरत कमल दोपहर 4 . 25 से