बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन के मिक्सड टीम इवेंट में भारतीय टीम के हाथ सिल्वर मेडल लगा है. फाइनल में टीम को मलेशिया के हाथों 1-3 से हार झेलनी पड़ी.
CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला आठवां पदक, Vikash Thakur ने सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा
फाइनल में भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और सात्विक और चिराग की जोड़ी को आरोन चिया और वूई यिक सोह के हाथों 18-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद पीवी सिंधु ने भारत की वापसी कराई और महिला एकल के मुकाबले में जिन वेई गोह को 22-20, 21-17 से हराया.
हालांकि, किदांबी श्रीकांत ने अपने एकल मैच में निराश किया और उनको 19-21 और 6-21 से हार झेलनी पड़ी. आखिर में महिला डबल्स के मुकाबले में त्रीशा जॉली और गोपीचंद भी कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं और उनको 18-21, 17-21 से मैच गंवाना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत की झोली में पांचवां सिल्वर और कुल 13वां पदक आया है.