CWG 2022 Day 4 Schedule: मेडल पक्का करने उतरेगी बैडमिंटन और टेबल टेनिस टीम, अमित पंघाल भी लगाएंगे पंच

Updated : Aug 03, 2022 02:25
|
Editorji News Desk

CWG 2022 Day 4 Schedule : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन भारत के कई खिलाड़ी एक्शन में होंगे. मेंस टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में मेडल के लिए जोर लगाएगी, तो बैडमिंटन टीम भी सेमीफाइनल को जीतकर मेडल पक्का करने के इरादे से उतरेगी.  बॉक्सिंग में  अमित पंघाल और आशीष कुमार रिंग में पहली बार टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाने उतरेंगे.

CWG 2022: भारतीय हॉकी टीम ने किया धमाकेदार आगाज, एकतरफा मैच में घाना को 11-0 से पीटा

वहीं, घाना के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद पुरुष हॉकी टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी. स्विमिंग में श्रीहरि नटराज 50 मीटर के बैकस्ट्रोक फाइनल में नजर आने वाले हैं. मेंस वेटलिफ्टिंग में 81 किलोग्राम में अजय सिंह इस खेल में एक और मेडल लाने का प्रयास करेंगे, तो महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर  कौर भी एक्शन में होंगी. लॉन बॉल में महिला टीम का सेमीफाइनल भी खेला जाएगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथे दिन का भारत का शेड्यूल इस प्रकार है-

तैराकी :

पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश ( दोपहर 3.51 )

टेबल टेनिस :

पुरूष टीम सेमीफाइनल ( रात 11 . 30 )

बैडमिंटन

मेंस भारतीय टीम बनाम सिंगापुर - (रात 10 बजे से)

मुक्केबाजी :

48 से 51 किलो अंतिम 16 : अमित पंघाल ( दोपहर 4 . 45 )

54 से 57 किलो अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद ( शाम छह बजे से )

75 से 80 किलो : आशीष कुमार ( रात एक बजे से )

साइकिलिंग :

महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे ( शाम 6.30 से )

पुरूषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह ( शाम 6.52 से )

पुरूषों का सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम ( रात 9.37 से )

महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी ( रात 9.37 से )

हॉकी :

पुरूषों का पूल बी : भारत बनाम इंग्लैंड ( रात 8.30 से )

भारोत्तोलन :

पुरूषों का 81 किलो : अजय सिंह ( दोपहर दो बजे से )

महिलाओं का 71 किलो : हरजिंदर कौर ( रात 11 बजे से )

जूडो :

पुरूषों का 66 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : जसलीन सिंह सैनी ( दोपहर 2.30 से )

पुरूषों का 60 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : विजय कुमार यादव ( दोपहर 2.30 से )

महिलाओं का 48 किलो क्वार्टर फाइनल : सुशीला देवी ( दोपहर 2 . 30 से )

महिलाओं का 57 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : सुचिका टी ( दोपहर 2 . 30 से )

स्क्वाश :

महिला एकल प्लेट क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला ( दोपहर 4 . 30 से )

महिला एकल क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा ( शाम छह बजे से )

लॉन बॉल : महिला चार सेमीफाइनल ( एक बजे से )

 

Commonwealth Games 2022CWG 2022

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video