CWG 2022 Medal Tally 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन भारत की झोली में तीन मेडल आए. सुशीला देवी ने जूडो में सिल्वर मेडल दिलाया, तो इसी खेल में विजय कुमार यादव ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. दिन के आखिर में हरजिंदर सिंह ने वेटलिफ्टिंग की 71 किलोग्राम की केटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. भारत के नाम अब कुल 9 पदक हो गए हैं और मेडल टैली में हिन्दुस्तान छठे नंबर पर मौजूद है.
मेडल टैली में नंबर एक की कुर्सी पर 71 मेडलों के साथ ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है, जबकि दूसरे पर इंग्लैंड और तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड 24 पदकों के साथ मौजूद है. भारत से ठीक एक पायदान ऊपर साउथ अफ्रीका का नाम है. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (List of Indian Medal Winners in Birmingham) में अभी तक 3 गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिए हैं.