भारतीय हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का धमाकेदार आगाज किया है. मनप्रीत एंड कंपनी ने पहले मुकाबले में घाना को 11-0 से पीटा. पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट हरमनप्रीत ने हैट्रिक लगाते हुए भारत की तरफ से तीन गोल दागे, जबकि जुगराज सिंह ने दो गोल किए.
भारत के बाकी छह प्लेयर्स ने भी एक-एक गोल किया और टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है और टीम अब अगले मैच में सोमवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी.