कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन के मिक्सड टीम इवेंट में भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. सेमीफाइनल में टीम ने सिंगापुर को 3-0 से धूल चटाई है. गोल्ड मेडल के लिए भारत का मुकाबला अब मलेशिया से होगा.
CWG 2022: Shushila Devi ने खोला चौथे दिन मेडल का खाता, भारत को दिलाया तीसरा सिल्वर मेडल
भारतीय टीम पूरे मैच में हावी नजर आई और टीम को सात्विक और चिराग की जोड़ी ने बेहद आसानी से 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद पीवी सिंधु ने इसी प्रदर्शन को जारी रखा और टीम की लीड को 2-0 से कर दिया. आखिर में लक्ष्य सेन ने कड़े मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन को 21-18, 21-15 से हराते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम अब मलेशिया से फाइनल में भिड़ेगी, जो इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची है.