भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. एकतरफा मुकाबले में मनप्रीत एंड कंपनी ने वेल्स को 4-1 से रौंदते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल देखने को नहीं मिला.
हालांकि, इसके बाद दूसरे क्वार्टर में अपनी जोरदार ड्रैग फ्लिक के बूते एक के बाद लगातार दो गोल दागते हुए भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारतीय उपकप्तान ने हाथ आए पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए टीम इंडिया की बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके बाद कनाडा ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए मैच में अपना पहला गोल किया. लेकिन, थोड़ी देर बाद चौथे और आखिरी क्वार्टर में गुरजंत सिंह ने गोल करते हुए स्कोर को 4-0 कर डाला. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप बी में टॉप पर भी पहुंच गई है.