गुरदीप सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और मेडल दिला दिया है. 109 प्लस की कैटेगिरी में गुरदीप ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. गुरदीप ने कुल 390 किलो का भार उठाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
भारतीय वेटलिफ्टर ने स्नैच राउंड में 167 किलो का भार उठाया, तो क्लीन एंड जर्क राउंड में गुरदीप ने कमाल करते हुए कुल 223 किलो का वजन उठाने के साथ ही वेटलिफ्टिंग में भारत के 10वें पदक पर मुहर लगा दी. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब कुल 17 पदक को अपने नाम कर लिया है.