कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग से एक और मेडल भारत की झोली में आ गया है. लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम की कैटेगिरी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है. लवप्रीत ने कुल 355 किलो का भार उठाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
CWG 2022: देश की बेटियों ने रच डाला इतिहास, लॉन बॉल में भारत ने किया ऐतिहासिक गोल्ड मेडल पर कब्जा
भारतीय वेटलिफ्टर ने स्नैच राउंड में कुल 163 किलो का भार उठाया, जबकि क्लीन एंड जर्क राउंड में लवप्रीत ने 192 का वजन उठाने के साथ ही मेडल पक्का कर दिया. वेटलिफ्टिंग में यह भारत का 9वां मेडल है. इस खेल में भारतीय टीम अबतक 3 गोल्ड, तीन सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज जीत चुकी है.