कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से भारत के लिए एक के बाद खुशखबरी आ रही है. इस बार खबर हॉकी के मैदान से है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कड़े मुकाबले में कनाडा को 3-2 से मात देते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है.
CWG 2022: वेटलिफ्टिंग से आई एक और खुशखबरी, Lovepreet singh ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय टीम ने शुरुआत में सलीमा और नवनीत कौर के गोल के दम पर 2-0 की लीड ले रखी थी, लेकिन इसके बाद तीसरे क्वार्टर तक पहुंचते-पहुंचते कनाडा ने स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया. हालांकि, चौथे क्वार्टर में मिली पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए लालरेमसियामी ने गोल दागा और बढ़त को 3-2 कर दिया. सेमीफाइनल में अब भारत की टक्कर 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट रही ऑस्ट्रेलिया से होगी.